IIT कानपुर शाखा 'मिलन',
विक्रमी संवत 2069
मिलन उद्देश्यअ (Meeting Agenda)
श्रावण कृ 13 (17 July 2012) :
6:00PM -7:00PM
कार्यवृत (Meeting Minutes)
श्रावण कृ 7 (10 July 2012) :
इस साप्ताह हमारी बैठक का प्रमुख चर्चा का विषय हमारे देश का अभिश्राप बन चुकी "विभाजनकारी राजनीति" रही । सभी सहभागियो ने अपने इस समस्या पर अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक के सहभागियों द्वारा सुझाए गए प्रमुख कारण :-
1. राष्ट्र्य हित को सर्वोपरि न रखना , ओर पंथ ओर जाति की राजनीति
2. लोगो का अत्यधिक गरीब होना, जागरूकता का अभाव
3. नैतिकता का आभाव ओर स्वयं सुख का सर्वोपरी मानना
4. व्यवस्था गत समस्याए , जैसे न्याय का न मिलना , असमानता, ओर एक स्वस्थ विकास की दिशा का न होना ।
5. माध्यम वर्ग के नागरिक की निष्क्रियता
...
बैठक के सहभागियों द्वारा सुझाए गए प्रमुख निदान: -
1. सामाजिक जागरूकता
2. एक स्वस्थ विकास की दिशा, जो लोगो को जोड़े
3. सम्पूर्ण राष्ट्र्य के नागरिको में देशप्रेम सर्वोपरी हो, देश का हर नागरिक कम से कम एक सप्ताह में कुछ घंटे
देश को समर्पित करे ।
....
इसके अतिरिक्त मिलन में तीन समितियो का गठन किया गया :
आयोजन समिति ,मिलन उद्देश्यअ समिति , कार्य समिति
विक्रमी संवत 2069
मिलन उद्देश्यअ (Meeting Agenda)
श्रावण कृ 13 (17 July 2012) :
6:00PM -7:00PM
कार्यवृत (Meeting Minutes)
श्रावण कृ 7 (10 July 2012) :
इस साप्ताह हमारी बैठक का प्रमुख चर्चा का विषय हमारे देश का अभिश्राप बन चुकी "विभाजनकारी राजनीति" रही । सभी सहभागियो ने अपने इस समस्या पर अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक के सहभागियों द्वारा सुझाए गए प्रमुख कारण :-
1. राष्ट्र्य हित को सर्वोपरि न रखना , ओर पंथ ओर जाति की राजनीति
2. लोगो का अत्यधिक गरीब होना, जागरूकता का अभाव
3. नैतिकता का आभाव ओर स्वयं सुख का सर्वोपरी मानना
4. व्यवस्था गत समस्याए , जैसे न्याय का न मिलना , असमानता, ओर एक स्वस्थ विकास की दिशा का न होना ।
5. माध्यम वर्ग के नागरिक की निष्क्रियता
...
बैठक के सहभागियों द्वारा सुझाए गए प्रमुख निदान: -
1. सामाजिक जागरूकता
2. एक स्वस्थ विकास की दिशा, जो लोगो को जोड़े
3. सम्पूर्ण राष्ट्र्य के नागरिको में देशप्रेम सर्वोपरी हो, देश का हर नागरिक कम से कम एक सप्ताह में कुछ घंटे
देश को समर्पित करे ।
....
इसके अतिरिक्त मिलन में तीन समितियो का गठन किया गया :
आयोजन समिति ,मिलन उद्देश्यअ समिति , कार्य समिति
The weekly meeting held on 10th
july for a discussion on “Division politics in India”.
The reason suggested by the
attendees of meeting were
1. Lack of patriotic feelings
2. System based problems
3.
Social
division leads to the development of particular section of
society to which the politician belongs.
The solution suggested by the members were
1.
Social awareness
2.
Realisation of the
responsibilities of the individuals for the country and society .
Apart from the discussion three committees were formed for the proper arrangements of the weekly
meetings
The committees were;
Organizing committee ,Agenda Committee,Action Committee